हार के साथ इंग्लैंड दौरा खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने अनुरोध किया था कि साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीजी से पहले टीम को ज्यादा प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिले. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शास्त्री के अनुरोध को मान लिया है और कहा है कि वह भारत के आने वाले दौरे पर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच खेलने को तैयार है.


इंग्लैंड दौर पर मिली हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलने चाहते हैं. सीए ने हालांकि कहा है कि उन्हें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन अगर बीसीसीआई चाहता है तो सीए कई अभ्यास मैच कराने के लिए तैयार है.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से बताया है, "हम बीसीसीआई के साथ इस विकल्प पर बात करने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें सीरीज से पहले टूर मैचों की संख्या में इजाफा करने का कोई भी औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है."


भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहले तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है जिसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा.


शास्त्री ने कहा था कि उन्होंने बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलिया दौर पर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच आयोजित कराने दरख्वास्त की है. इंग्लैंड में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. इसके बाद टीम के सीरीज से पहले अधिक अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी.


हालाकि फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड भी समय निकालने की कोशिश में है क्योंकि इस दौरे से पहले एक तरफ जहां भारतीय अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी. अब देखना है कि बीसीसीआई आने वाले सीरीज को लेकर कैसे तारिखों का एलान करता है. ये भी संभव है कि भारत अपने बड़े खिलाड़ियों को पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दे.