Ricky Ponting Viral Video: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. रविवार को फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साल 2006 का है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद तत्कालीन आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार संग बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं.


रिकी पोंटिंग ने शरद पवार संग की थी बदतमीजी...


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने तत्कालीन आईसीसी अध्यक्ष शरद से ट्रॉफी छीन ली. साथ ही उन्होंने शरद पवार से कहा कि वह वहां से चलें जाएं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. भारतीय फैंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की बदतमीजी का बदला लेने का वक्त आ गया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बदला जरूर लेगी.






वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती


भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.


इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना लीग मैच में हुआ था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अब दोनों टीमें फाइनल में भिड़ने को तैयार है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Final: 20 साल पुरानी हार का बदला लेने को तैयार टीम इंडिया, वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरी बार आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया


IND vs AUS Final: रोहित शर्मा ने फाइनल के लिए बचाकर रखा है अपना 'ब्रह्मास्त्र', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे अपनी खास शक्ति का इस्तेमाल!