(Source: ECI/ABP News)
IND vs AUS: 'रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह...', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
Jasprit Bumrah: रिकी पोंटिंग का मानना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तान के तौर पर जरूर कामयाब होंगे, लेकिन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को दोहरी भूमिका निभानी होगी.
![IND vs AUS: 'रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह...', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान Ricky Ponting backs Jasprit Bumrah to step up as captain in Rohit Sharma absence IND vs AUS latest sports news IND vs AUS: 'रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह...', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/e39b04291507ed9ffae757f2a90cc4361731249946985428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ricky Ponting On Jasprit Bumrah: ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान होंगे. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने बड़ा बयान दिया है. रिकी पोंटिंग का मानना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तान के तौर पर जरूर कामयाब होंगे, लेकिन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को दोहरी भूमिका निभानी होगी. जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के अलावा कप्तान का काम करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होते हैं तो यह जसप्रीत बुमराह के लिए बतौर कप्तान अच्छा मौका होगा.
जसप्रीत बुमराह तकरीबन 2 साल पहले भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में कप्तानी की थी. रिकी पोंटिंग ने कहा मुझे लगता है कि कप्तानी बहुत आसान नहीं है. मुझे याद है जब पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया तो काफी बातें हो रही थी कि वह कितनी गेंदबाजी कर पाएंगे? वह संभवतः बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह काफी अनुभवी हैं, उन्हें पता है कि कब उन्हें गेंदबाजी करनी है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के आसपास अनुभवी खिलाड़ी की कमी नहीं है.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)