Ricky Ponting on Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलना एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से की है. उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव के पास भी डिविलियर्स की तरह मैदान में चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता है. पोंटिंग ने यह भी कहा है कि सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.


रिकी पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ के नए एपिसोड में कहा, 'सूर्या मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखते हैं, वह उसी तरह खेलते हैं जैसे कि एबी डिविलियर्स कभी खेला करते थे. सूर्या हर तरह के शॉट खेल सकते हैं, चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया जाने वाला शॉट हो. वह ग्राउंड शॉट भी लगा सकते हैं.'


पोंटिंग कहते हैं, 'वह लेग साइड में बहुत अच्छे शॉट लगाते हैं. खासकर डीप स्क्वैयर लेग पर लगाए गए उनके फ्लिक दर्शनीय होते हैं. वह तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी का अच्छे से सामना करते हैं.' सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाए हैं. वह बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं.


'सूर्यकुमार को नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए'
सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम पर पोंटिंग कहते हैं, 'मेरा मानना है कि उन्हें टॉप-4 में बल्लेबाजी करनी चाहिए. विराट कोहली तीसरे नंबर के लिए परफेक्ट हैं. ऐसे में सूर्या 1, 2 या 4 नंबर पर खेल सकते हैं. वह ओपनिंग कर सकते हैं लेकिन शायद उन्हें नई गेंद से दूर ही रखना चाहिए. उन्हें बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने दें. अगर वह आखिरी तक टिके रहते हैं तो आप जानते हैं कि वह क्या कुछ कर सकते हैं. मुझे लगता है कि उनके लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना सबसे बढ़िया रहेगा.'


यह भी पढ़ें..


क्या Asia Cup 2022 में टीम इंडिया होगी फेवरेट? पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब  


World Test Championship: ये चार टेस्ट सीरीज तय करेंगी फाइनलिस्ट, अभी ऐसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति