Asia Cup 2022: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया भारत-पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा है भारी
Ricky Ponting: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को होगा. वहीं, इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मैच पर बड़ा बयान दिया है.
Ricky Ponting Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. भारत-पाकिस्तान मैच पर पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ लगातार अपनी राय दे रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मैच पर अपनी राय दी है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि भारत पाकिस्तान मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भार रहेगा. रिकी पोंटिंग के मुताबिक, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बेहद मजबूत है.
भारत का पलड़ा रहेगा भारी- रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत लगातार विश्व स्तरीय क्रिकेटर तैयार करता रहा है. पिछले 15-20 सालों में भारत ने कई शानदार खिलाड़ी विश्व क्रिकेट को दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का मैच देखना हमेशा रोमांचक रहता है, लेकिन मेरा मानना है कि एशिया कप में भारतीय टीम जीत के पास बेहतरीन मौका है और यह टीम 28 अगस्त को जीतने में सफल रहेगी. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को लीग स्टेज के अलावा सुपर-4 में भी आमने-सामने हो सकती है. दरअसल, पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
शाहीन शाह अफरीदी का खेलना तय नहीं
वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) पूरी तरह से फिट नहीं है. शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि शाहीन अफरीदी अभी तक अपने घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, फिट नहीं हैं शाहीन अफरीदी