Ricky Ponting Advice To Steve Smith And Marnus Labuschagne: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की. पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की बैक बोन कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन फ्लॉप दिखाई दिए थे. अब रिंकी पोंटिंग ने दोनों बल्लेबाजों को विराट कोहली से सीखने की सलाह दी.
पोंटिंग ने स्मिथ और लाबुशेन से कहा कि आप विराट कोहली के जैसे अपने खेल पर भरोसा करिए. पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ ने क्रमश: 00 और 17 रन स्कोर किए थे. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने दोनों पारियों में क्रमश: 02 और 03 रन बनाए थे.
आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "पर्थ टेस्ट में मार्नस सभी बल्लेबाजों से ज्यादा संकोचपूर्ण दिखाई दिए. हां, वहां मुश्किल विकेट पर हाई क्वालिटी बॉलिंग थी, लेकिन उन्हें इसे पलटने के लिए रास्ता ढूंढना होगा."
आगे विराट कोहली का उदाहरण देते हुए पोंटिंग ने कहा, "विराट ने अपने गेम पर भरोसा किया और वह पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में एक अलग खिलाड़ी के रूप में दिखे."
बता दें कि पर्थ टेस्ट में खेलते हुए विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 05 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन फिर दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया, जो उनका 30वां टेस्ट शतक रहा.
पोंटिंग ने आगे कहा, "वह (कोहली) विपक्ष से मुकाबला करने की कोशिश से दूर हो गए और अपनी ताकत पर ध्यान दिया. मार्नस और स्मिथ को भी यही करने की जरूरत है. अपने रास्ते तलाशिए और मजबूत इरादे दिखाइए."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग ने आगे कहा, "आपके रिस्क लेने का रास्ता तलाशा होगा और उन पर डालना होगा क्योंकि आप दुनिया के बुमराह को जानते हैं... वो आपको आसानी से रन बनाने का मौके नहीं देंगे. जब वे ऐसा करते हैं, तो आपको उन पर हमला करने और उन पर कुछ दबाव डालने के लिए तैयार रहना होगा."
ये भी पढ़ें...