नई दिल्ली/मेलबर्न: बॉल-टेम्परिंग विवाद को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नई शुरूआत के लिए तैयार है. इंग्लैंड के खिलाफ अगली सीरीज़ में टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर के लिए पहला बड़ा टेस्ट होगा. इसके साथ ही बोर्ड ने टीम को और ताकत देने के लिए पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पॉन्टिंग को टीम के साथ जोड़ दिया है.


पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है. वह मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ मिलकर काम करेंगे. आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में पांच वनडे, एक टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, पोटिंग इससे पहले दो दफा आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के सहायक कोच रह चुके हैं. वह कॉमेंट्री के साथ अपने पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.


लेंगर को हाल ही में डैरेन लैहमन के इस्तीफा देने के बाद टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि वह पोटिंग के आने से काफी खुश हैं.


लेंगर ने कहा, "रिकी खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वह पहले से ही इंग्लैंड में हैं और कॉमेंट्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो हमने सोचा कि उनको इस अहम सीरीज के लिए टीम के साथ शामिल करना अच्छा रहेगा."


इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "हमने साथ में अच्छा खासी क्रिकेट खेली है और कोचिंग भी की है. बीते दो साल से वह अपने काम और बीबीएल के कारण कई खिलाड़ियों को अच्छे से जानते हैं."


उन्होंने कहा, "रिकी की खेल की जानकारी शानदार है. हम जानते हैं कि उनका अनुभव, जानकारी और नेतृत्व क्षमता एक विश्व विजेता टीम बनाने की राह में बेहद अहम होगी."


पोंटिंग ने एक खिलाड़ी के रहते हुए 1999, 2003 और 2007 में तीन विश्व कप जीते हैं. इनमें से दो बार वो 2003 और 2007 में कप्तान भी थे.