IND vs AUS: अगर होता ये गेंदबाज तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत जाता भारत? पोटिंग का हैरतअंगेज बयान
Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने BGT 2024-25 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने यह भी बताया कि कौन सा गेंदबाज भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकता था.
Ricky Ponting on Mohammed Shami: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीतने में सफल रहा. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहा. टीम इंडिया की इस करारी हार का देश-दुनिया का हर दिग्गज क्रिकेटर विश्लेषण कर रहा है. अब इसमें रिकी पोंटिंग का नाम भी जुड़ गया है. पोंटिंग ने भारतीय टीम के चयनकर्ता को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि टीम इंडिया एक खास गेंदबाज को टीम में शामिल करके यह सीरीज जीत सकती थी.
कौन है वह खास गेंदबाज?
पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया न भेजने के फैसले पर हैरानी जताई है. दोनों का मानना है कि अगर शमी टीम में होते तो भारत की स्थिति काफी बेहतर हो सकती थी और नतीजा कुछ और हो सकता था.
आईसीसी रिव्यू बैठक में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मैं शमी को टीम में रखता, उनकी फिटनेस पर नजर रखने के लिए उन्हें बेस्ट फिजियो के पास भेजता और तीसरे टेस्ट के बाद फैसला करता कि वह खेल सकते हैं या नहीं.
पोंटिंग ने किया शास्त्री का समर्थन
रिकी पोंटिंग ने भी रवि शास्त्री की राय से सहमति जताई और कहा, "मुझे हैरानी हुई कि शमी को सीरीज के बीच में भी ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया. यदि वह पूरी तरह फिट नहीं होते, तो भी कम ओवर डालकर वह एक अहम विकल्प बन सकते थे. भारतीय टीम में पहले से ही नितीश राणा जैसे ऑलराउंडर थे, और शमी को कम ओवर फेंकने का मौका मिलता तो वह भारत के लिए फर्क डाल सकते थे."
उन्होंने यह भी कहा, "अगर शमी, बुमराह और सिराज टीम में होते, तो परिणाम पूरी तरह अलग हो सकते थे. इन तीनों गेंदबाजों का होना भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण था."
शमी क्यों नहीं थे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर?
मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 फाइनल के बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, क्योंकि 2024 की शुरुआत में उन्हें टखने की सर्जरी करानी थी. हालांकि, उन्होंने टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया, जिससे उम्मीद जगी कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं. लेकिन मेलबर्न में चौथे टेस्ट से पहले शमी के घुटने में सूजन की खबर सामने आई. जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में नहीं बुलाया गया.