IND vs SA T20: भारत की हार के बावजूद पोंटिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया खतरनाक खिलाड़ी
Rishabh Pant Team India: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पंत ने छोटी मगर अच्छी पारी खेली थी.
Rishabh Pant Ricky Ponting India vs South Africa Delhi: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल की. ऋषभ पंत के लिए यह अहम मैच था. उन्होंने इंटरनेशनल टी20 मैचों में बतौर कप्तान डेब्यू किया. इस मैच के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने पंत की जमकर तारीफ की.
पोंटिंग ने कहा है कि ऋषभ पंत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान का एक अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज 'भारत के लिए असाधारण रूप से खतरनाक' साबित होंगे, क्योंकि वहां सपाट और उछाल वाली पिचें हैं.
उन्होंने कहा, "वह (पंत) एक अद्भुत खिलाड़ी है. वह भारत के लिए असाधारण रूप से खतरनाक साबित होंगे."
दिल्ली कैपिटल्स में पंत की प्रगति को देखने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने महसूस किया कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप के दौरान पंत को 'फ्लोटर' के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
पोंटिंग ने महसूस किया कि 'गतिशील' और 'विस्फोटक' क्रिकेटर को देखते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में विशिष्ट भूमिका में पंत का उपयोग करना चाहेंगे.
गौरतलब है कि भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. ईशान ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवरों में मैच जीत लिया. अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. मिलर ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 4 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch