बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर रिंकी पोंटिंग ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवणी, तय कर दिया WTC का पहला फाइनलिस्ट
Border Gavaskar Trophy 2024-25: रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की. पोंटिंग की भविष्यवाणी से WTC का पहला फाइनलिस्ट भी तय हो गया.
Ricky Ponting Prediction On Border Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं. दिग्गजों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भविष्यवणी करनी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी रिकी पोंटिंग ने भी सीरीज को लेकर भविष्यवणी की और बताया कि उनके हिसाब से सीरीज का क्या नतीजा निकलेगा. वहीं पोंटिंग की भविष्यवणी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनलिस्ट भी तय हो गया.
पोटिंग ने भविष्यवणी करते हुए यह भी कहा कि मोहम्मद शमी के बगैर टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट में 20 विकेट लेना बहुत बड़ा चैलेंज होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वह बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के नतीजे को 3-1 के रूप में देख रहे हैं. पोंटिंग का मानना है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया तीन और मेहमान टीम इंडिया एक मैच जीतेगी.
'आईसीसी रिव्यू' पर बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, "शायद मोहम्मद शमी उस बॉलिंग ग्रुप में बहुत बड़ा गैप छोड़ते हैं. उस समय (अगस्त में) कुछ अटकलें थीं कि शमी फिट होंगे या नहीं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए एक मैच में 20 विकेट लेना बड़ा चैलेंज होगा. मुझे लगता है कि मौजूदा बल्लेबाजों के साथ वे यहां काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे."
आगे भविष्यवाणी को लेकर पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि पांच टेस्ट मैचों के जरिए भारत कहीं न कहीं एक टेस्ट मैच जीतेगा. लेकिन मुझे अब भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शायद थोड़ा ज्यादा व्यवस्थित, थोड़ा ज्यादा अनुभवी दिख रहा है और हम जानते हैं कि घरेलू मैदान पर उन्हें हराना बहुत मुश्किल है, तो मैं 3-1 पर कायम रहूंगा."
पोटिंग की भविष्यवाणी से तय हुआ सेमीफाइनलिस्ट
गौरतलब है कि पोंटिंग ने अपनी भविष्यवाणी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनलिस्ट भी तय हो गया.दरअसल टीम इंडिया को फाइनल में जगह हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए टेस्ट में से 4 में जीत हासिल करनी होगी.
ये भी पढ़ें...