BGT 2024-25: रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानें किस टीम को बताया विनर
Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने बताया कि ट्रॉफी में कौन सी टीम बाज़ी मारेगी.
Ricky Ponting Prediction On Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने पहले ही ट्रॉफी का विनर बता दिया. तो आइए जानते हैं कि पोंटिंग ने क्या भविष्यवाणी की.
आईसीसी के हवाले से पोंटिंग ने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के खिलाफ 3-1 के मार्जिन से जीतेगी. यानी पोंटिंग ने भविष्यवाणी में कहा कि सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट जीतेगी, जबकि भारत 1 टेस्ट में विजेता बनेगा और बाकी 1 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होगा.
बता दें कि इस बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट खेले जाएंगे. इस बार की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. सीरीज़ की शुरुआत 22 नवंबर, 2024 से होगी, जबकि आखिरी मुकाबला 03 से 07 जनवरी, 2024 के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज़ में बॉक्सिंग डे टेस्ट भी शामिल होगा.
ऐसा है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, पर्थ में
दूसरा टेस्ट- 06 से 10 दिसंबर, एडिलेड में
तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन में
चौथा टेस्ट -26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न में
पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी, सिडनी में.
भारत ने जीती थी 2023 की सीरीज़
गौरतलब है कि इससे पहले 2023 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी. 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट खेले गए थे, जो भारत की मेज़बानी में खेले गए थे.
सीरीज़ का पहला टेस्ट नागपुर में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से जीत अपने नाम की थी. फिर सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में भी भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि इसके बाद तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
ये भी पढ़ें...