IND vs AUS: रोहित-विराट या पंत नहीं... बल्कि यह भारतीय बल्लेबाज है रिकी पोंटिंग का फेवरेट
Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग को रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है, लेकिन वह सबसे ज्यादा किस बल्लेबाज को देखना पसंद करते हैं?
Ricky Ponting Favourite Indian Batsman: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर बेहद अहम है. इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. पूर्व कंगारू कप्तान ने बताया कि उन्हें किस भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि रिकी पोंटिंग के फेवरेट इंडियन बैट्समेन रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल या फिर ऋषभ पंत नहीं है.
हालांकि, रिकी पोंटिंग को रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है, लेकिन वह सबसे ज्यादा किस बल्लेबाज को देखना पसंद करते हैं? रिकी पोंटिंग ने कहा कि काफी सारे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे नाम हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि आप लोगों ने संजू सैमसन को कितना देखा है? मुझे यह बल्लेबाज काफी पसंद है. खासकर, टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन को देखना मजेदार है.
बताते चलें कि रिकी पोंटिंग आईपीएल में संजू सैमसन के साथ काम कर चुके हैं. जब संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, उस वक्त रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे. हालांकि, अब रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने के बाद रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स का हेड कोच बने हैं. इससे पहले रिकी पोंटिंग मुंबई इंडियंस के हेड कोच रह चुके हैं. रिकी पोंटिंग की कोचिंग में मुंबई इंडियंस 2 बार चैंपियन बनी. वहीं, आईपीएल में खिलाड़ी के तौर पर रिकी पोंटिंग मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: WBBL में हुआ बड़ा हादसा, विकेटकीपर के आंख पर लगी गेंद', आपके रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो