IND vs AUS: रिकी पोंटिंग का सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान, कहा- वह जल्द टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे, लेकिन...
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था, हालांकि इसके बाद मुंबई के इस बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ा था. अब सूर्यकुमार यादव पर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.
![IND vs AUS: रिकी पोंटिंग का सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान, कहा- वह जल्द टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे, लेकिन... Ricky Ponting Reaction on Suryakumar Yadav playing Test matches IND vs AUS Latest News IND vs AUS: रिकी पोंटिंग का सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान, कहा- वह जल्द टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/71cbebba347ea8b1beb60c73a4cbf3ba1678294954437428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ricky Ponting On Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव ने अपना डेब्यू किया था. हालांकि, इस मैच में वह सस्ते में आउट हो गए थे. जिसके बाद दिल्ली टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ा था. सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव का बाहर होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया श्रेयस अय्यर के फिट होने का इंतजार कर रही थी.
मुझे नहीं लगता कि सूर्यकुमार यादव अनलकी थे- रिकी पोंटिंग
इंदौर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर रिकी पोंटिंग कहते हैं कि नहीं, मुझे नहीं लगता कि सूर्यकुमार यादव अनलकी थे. दरअसल, रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर के पूरी तरह फिट होने का इंतजार था. श्रेयस अय्यर ने पिछले 12 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है. खासकर, मुंबई के इस बल्लेबाज ने भारतीय सरजमीं पर खासा प्रभावित किया है. इस वजह से भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को तवज्जो दी.
वह बहुत जल्द दोबारा भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे- रिकी पोंटिग
हालांकि, रिकी पोंटिंग कहते हैं कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करेंगे. मुझे जरा भी शक नहीं कि सूर्या का समय दोबारा आएगा, वह बहुत जल्द दोबारा भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि मैं सूर्यकुमार यादव को महज लिमिटेड ओवर खिलाड़ी बनते हुए नहीं देखना चाहता हूं, मुझे कोई शक नहीं कि सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में भी कामयाब होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो मिडिल ऑर्डर में जान भरने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और विभिन्न परिस्थितियों में प्रदर्शन करना जानते हैं.
ये भी पढे़ं-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)