Sachin Tendulkar's Century Record: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव नहीं है. उन्होंने कहा है कि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी भी विराट को  30 शतक की जरूरत है, जो कि बहुत ज्यादा है लेकिन फिर भी कोहली इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं.


रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मैं इस मामले में विराट के लिए असंभव शब्द नहीं कहूंगा. आप जानते हैं जब वह एक बार लय में आ जाते हैं तो वह रन और सफलता के कितने भूखे हो जाते हैं. मैं कभी नहीं कहूंगा कि विराट उस रिकॉर्ड (सचिन के 100 शतक) को नहीं तोड़ सकते. मैं अभी भी सोचता हूं कि उनके पास अभी कुछ और साल बाकी हैं. हालांकि मैं यह भी मानता हूं कि 30 शतक लगाना कोई छोटी बात नहीं है.'


पोंटिंग ने यह भी बताया कि अगर उन्हें सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें हर साल टेस्ट में 5-6 शतक जड़ने होंगे. उन्हें यह अगले 3-4 साल तक लगातार करना होगा. इसके साथ ही कुछ शतक वनडे क्रिकेट में भी जड़ने होंगे.


पूरे 1020 दिन बाद आया था विराट का शतक
विराट कोहली ने हाल ही में अपना 71वां शतक जड़ा है. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने महज 53 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. पूरे 1020 दिन बाद विराट के बल्ले से शतक निकला था. इसी शतक के साथ उन्होंने पिछले ढाई साल से चले आ रहे खराब फॉर्म को भी अलविदा कह दिया. गौरतलब है कि विराट का बल्ला एशिया कप से पहले तक लंबे अरसे से खामोश था. वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन नहीं बना पा रहे थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली, पैट कमिंस ने खुद कही यह बात


Pakistan T20 WC Squad: 'उसे टीम में चुना गया क्योंकि रमीज़ राजा उसे पसंद करते हैं', पूर्व पाक क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान