Ricky Ponting on Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला है. यहां की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार रही हैं. ऐसे में इस बार टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी एक अहम फैक्टर रहने वाली है. सभी टीमों के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं लेकिन बात जब सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी की आती है तो फिलहाल दो नाम सबसे पहले सामने आते हैं... जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi).


अक्सर टेलीविजन चैनल्स पर यह डिबेट सुनने को मिल जाती है कि जसप्रीत बुमराह बेहतर हैं या शाहीन अफरीदी. यहां एक्सपर्ट्स का मिलाजुला जवाब सामने आता है. अब जब टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है तो यह चर्चा और तेज होने लगी है. ऐसी ही एक डिबेट में जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया, यहां पढ़ें...


ICC रिव्यू शो में रिकी पोंटिंग ने कहा, 'देखिए, इन दोनों गेंदबाजों को आप कैसे अलग कर सकते हैं? क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में यह दोनों सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. आने वाले वर्ल्डकप में कौन बेहतर रहेगा तो इसके लिए मैं अनुभव के साथ जाऊंगा. बुमराह बेहतर रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में काफी खेल चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में अफरीदी से ज्यादा क्रिकेट खेले हैं. उन्होंने बड़े टूर्नामेंट भी अफरीदी से ज्यादा खेले हैं.'


अनुभव के मामले में बुमराह आगे
जसप्रीत बुमराह लंबे अरसे से टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण को लीड कर रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 58 मैचों में 69 विकेट ले चुके हैं. उनके मुकाबले शाहीन अफरीदी को 40 मैचों में 47 विकेट हासिल हुए हैं. यह दोनों ही गेंदबाज हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd T20I: टिकट खरीदने के लिए हैदराबाद में उमड़ पड़ा फैंस का सैलाब, बिक्री शुरू होते ही मची भगदड़


IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में लौटेगा IPL, होम ग्राउंड पर खेल सकेंगी टीमें; महिला IPL भी अगले साल से शुरू