Ponting On Virat & Anushka: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए. दरअसल, इस मैच में शतक बनाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी शादी की अंगूठी को चूमकर जश्न मनाया. विराट कोहली का यह सेलीब्रेशन फैंस को काफी पसंद आया. एशिया कप सुपर-4 राउंड में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का 71वां शतक बनाया, जबकि T20 इंटरनेशनल में पूर्व कप्तान का यह पहला शतक है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अनुष्का शर्मा के सपोर्ट पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली को रन बनाते देखना हमेशा शानदार रहता है. विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान के साथ वापस रन बनाते देख अच्छा लगा. दरअसल, यह ऐसी चीजें हैं, जिससे आप जानते हैं. रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने के बाद विराट कोहली काफी खुश थे, शायद यह ऐसा लम्हा है जिसे वह अपने करियर के बाद भी याद करेंगे. साथ ही उन्होंने वाइफ अनुष्का शर्मा और खराब वक्त में उसके सपोर्ट के बारे में खुलकर बातें की. रिकी पोटिंग कहते हैं कि लाइफ में बहुत सारी बातें ऐसी होती हैं, जिस पर लोग ज्यादा बातें नहीं करते. इस पर उन्होंने विराट कोहली के लिए वाइफ अनुष्का शर्मा के सपोर्ट का उदाहरण दिया.


'विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक अनुष्का को समर्पित किया'


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली ने उस पारी के बाद वाइफ अनुष्का शर्मा को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया था. दरअसल, उन्होंने कहा था कि जब वह अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब वाइफ अनुष्का शर्मा ने काफी साथ दिया. इस वजह से पूर्व भारतीय कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक वाइफ अनुष्का शर्मा को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने कहा था कि यह शतक अनुष्का और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए है.


ये भी पढ़ें-


Road Safety World Series: सचिन के इस शॉट को खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए भी नहीं होगा आसान, वायरल हो रहा वीडियो


T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, विलियमसन होंगे कप्तान; रिकार्ड 7वीं बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे मार्टिन गप्टिल