David Warner: टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर के दोबारा दिखने की संभावना कम, रिकी पोंटिंग ने दिया यह सुझाव
Ricky Ponting: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग के अनुसार डेविड वॉर्नर को इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के बाद ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह देना चाहिए था.
Ricky Ponting on David Warner: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने अनुसार टीम के मौजूदा ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सिडनी में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर देना चाहिए था. वॉर्नर का पिछले काफी समय से क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बल्ला बिल्कुल ही खामोश देखने को मिला है जिसमें वह साल 2022 से 14 मैचों में सिर्फ 26.39 के औसत से 607 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं.
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान बॉक्सिंग-डे मैच में दोहरा शतक जरूर लगाया था, लेकिन इसके बाद उनका फिर से खराब फॉर्म ही देखने को मिला. भारत के दौरे पर भी दिल्ली टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर होने से पहले भी वॉर्नर का बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था.
आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट पर रिकी पोटिंग ने डेविड वॉर्नर को लेकर बात करते हुए अपने बयान में कहा कि डेविड वॉर्नर का टेस्ट से संन्यास लेने का सबसे अच्छा समय सिडनी टेस्ट मैच के बाद था. अब कौन जानता है कि उन्हें यह अवसर कब मिलेगा. हालांकि मुझे उम्मीद है कि वह जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा जरूर होंगे.
इंग्लैंड में डेविड के पास सोचने का मौका मिलेगा
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि डेविड निश्चित तौर पर एशेज भी खेलना चाहेंगे लेकिन जब वह यूके जायेंगे तो उन्हें वहां पर अपने करियर को लेकर सोचने का समय मिलेगा. वॉर्नर का यूके रिकॉर्ड दुनिया भर में अन्य जगहों के मुकाबले उतना बेहतर भी नहीं है.
हालांकि मुझे लगता है कि वॉर्नर अपने टेस्ट करियर को उसी तरह से खत्म करने के हकदार हैं जैसा वह चाहते हैं. उन्हें किसी दौरे के बीच में अपने करियर को नहीं खत्म करना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि वह आने वाली गर्मियों में बल्ले से फिर कमाल दिखाने के लिए बेताब होंगे.
यह भी पढ़े...