इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बड़ी एशेज़ सीरीज़ के खत्म होने से पहले ही टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोटिंग ने एक भविष्यवाणी की है. रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भले ही डेविड वॉर्नर एशेज़ के आखिरी टेस्ट की आखिरी में शून्य पर आउट हो जाएं लेकिन वो अगली सीरीज़ में टीम का हिस्सा होंगे.
इतना ही नहीं रिकी पोंटिंग ने ये भी कहा कि उनके अलावा सिर्फ स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशान ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह अगली सीरीज़ के लिए टीम में पक्की है. पोंटिंग के मुताबिक टीम में कोई भी और अन्य ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसकी जगह टीम में पक्की हो.
पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये डेविड वार्नर सहित केवल तीन बल्लेबाजों का खेलना सुनिश्चित है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा वह युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की को अगली सीरीज़ में टीम में आज़माना चाहते हैं. पोंटिंग ने ये सारी बातचीत क्रिकेट डाट काम डाट एयू से बातचीत में कही.
पोंटिंग ने वॉर्नर पर कहा, ‘‘अगर वॉर्नर आखिरी पारी में भी नहीं चलते और शून्य पर आउट हुए तो भी वो गर्मियों के सत्र के लिये आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों में शामिल रहेगा. इसके अलावा मार्नस और स्मिथ भी पक्के हैं.’’
जबकि उन्होंने साफ कर दिया कि टीम के मिडिल ऑर्डर में मैथ्यू वेड और ट्रेविड हेउ पर अब भी सवाल हैं. लेकिन इसके साथ ही वो कप्तान को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बरकरार रखने के पक्ष में हैं.
रिकी पोंटिंग बोले, 'खराब फॉर्म के बावजूद अगली सीरीज़ में टीम में रहेंगे वॉर्नर'
ABP News Bureau
Updated at:
15 Sep 2019 02:56 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा है कि डेविड वॉर्नर अगली सीरीज़ में भी टीम का हिस्सा होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -