ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ क्रिकेट खेले हैं. दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी थे. अब जब शेन वॉर्न इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं तो उनके इस खास दोस्त ने उन्हें अपने आंसूओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की है. दरअसल, एक शो में शेन वॉर्न को याद करते हुए रिकी पोंटिंग की आंखों में आसूं आ गए. वे इस तरह टूट गए कि उनके आंसू थम नहीं पा रहे थे, उनके मुंह से शब्द तक नहीं निकल पा रहे थे. ऐसे में शो के दौरान रिकी को कुछ पलों के लिए रूकना पड़ा.
शेन वॉर्न को याद करते हुए रिकी पोंटिंग कहते हैं, 'मैं यह सोचकर सोने के लिए गया था कि मुझे सुबह अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए ले जाना है, लेकिन जब जगा तो सबकुछ बदल चुका था. दुनिया के अन्य लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनने के बाद चौंक गया था. इस खबर को पचाने में मुझे कई घंटे लगे. शेन वॉर्न मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे. मैंने कभी उनसे बेहतर गेंदबाज नहीं देखा. वह क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिने जाएंगे. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को पूरी तरह बदल दिया और नई क्रांति लेकर आए.'
थाइलैंड के सामुई में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की मौत हो गई थी. क्रिकेट जगत के लिए यह खबर चौंकाने वाली थी क्योंकि वॉर्न अभी महज 52 वर्ष के थे और वह पूरी तरह फिट भी थे. फिलहाल उनकी मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है. अभी तक उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है लेकिन जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उनमें मौत का कारण कुछ और भी हो सकता है.
बता दें कि शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने 15 साल के करियर में कुल 145 टेस्ट खेले, जिसमें 708 विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में 600 और 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे.
यह भी पढ़ें..
मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं