ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मुकाबले यानी की वेस्टइंडीज के खिलाफ शॉट पिच गेंदों को लेकर काफी परेशानी की सामना करना पड़ा था. इसी को देखते हुए अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के असिस्टेंट कोच रिकी पॉन्टिंग ने अपने खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों से बचकर खेलनी की नसीहत दी है. ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर वेस्टइंडीज के खिलाफ बुरी तरह से बिखर गया था. उस दौरान टीम के 4 विकेट मात्र 38 रनों पर गिर गए थे. वहीं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज थोमस की एक गेंद तो सीधे ख्वाजा के हेलमेट पर जाकर लगी.
स्टीव स्मिथ के 72 और कूल्टर नाइट के 92 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाया था जहां पूरी टीम 288 रनों पर आउट हो गई थी.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार पर ज्यादा भरोसा जताया था लेकिन पॉन्टिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है.
पॉन्टिंग ने बुमराह को लेकर कहा कि वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और वो शॉर्ट गेंदों का मिश्रण काफी बेहतर ढंग से करते हैं. उन्होंने दूसरे भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी बात की और कहा कि वो इस मामले में ख्वाजा और मैक्सवेल से बात करेंगे कि उन्हें कैसे इन गेंदबाजों की शार्ट गेंद और दूसरी गेंदों का सामना करना है.