SA vs BAN: रिली रोसो ने उड़ाई बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां, 52 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ शतक
T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 52 गेंदों पर शतक जड़ा. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक है.
Rilee Rossouw Century: दक्षिण अफ्रीका के नंबर-3 बल्लेबाज रिली रोसो (Rilee Rossouw) ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा है. उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक पूरा किया है. वह 56 गेंद पर 109 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस दमदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 205/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-2 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ रिली रोसो ने आते ही तेज-तर्रार बल्लेबाजी शुरू की. उन्होंने शुरुआती 50 रन 30 गेंदों पर पूरे किए. इसके बाद अगले 50 रन के लिए उन्होंने महज 22 गेंदे खेलीं. रिली रोसो ने अपनी इस पारी में सात चौके और आठ छक्के जड़े. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका दूसरा शतक है.
View this post on Instagram
रिली रोसो ने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 41.68 के दमदार बल्लेबाजी औसत और 158.43 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 667 रन जड़े हैं. वह अब तक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.
क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर की बांग्ला गेंदबाजों की धुनाई
बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपना पहला विकेट तो जल्द गंवा दिया लेकिन इसके बाद क्विंटन डिकॉक और रिली रोसो ने बांग्ला गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों बल्लेबाजों ने 81 गेंदों में 168 रन की साझेदारी की. यहां क्विंटन डिकॉक 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. इस दमदार साझेदारी ने ही प्रोटियाज टीम को 200 के पार पहुंचाया.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात