Big Name Who May Go Unsold In IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024 में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. इन खिलाड़ियों पर टीमें भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती है, लेकिन कई ऐसे दिग्गज इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, जो ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं. हालांकि, इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन इसके बावजूद ऑक्शन में निराश होना पड़ सकता है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन 5 बड़े खिलाड़ियों पर जो ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.
रिली रॉसो
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रॉसो का रिकॉर्ड शानदार रहा है. आंकड़े बताते हैं कि रिली रॉसो ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. रिली रॉसो ने 20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 159.79 की स्ट्राइक रेट और 34.86 की एवरेज से 767 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल के 14 मैचों में 136.46 की स्ट्राइक रेट और 21.83 की एवरेज से 262 रन बना चुके हैं. लेकिन इन शानदार आंकड़ों के बावजूद ऑक्शन में रिली रॉसो अनसोल्ड रह सकते हैं.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लंबे समय तक लगातार आईपीएल टीम का हिस्सा रहे. स्टीव स्मिथ आईपीएल में राजस्थान राजस्थान, आरसीबी, पुणे सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 103 मैचों में 128.1 की स्ट्राइक रेट और 34.5 की एवरेज से 2485 रन बनाए हैं. हालांकि, स्टीव स्मिथ का हालिया फॉर्म उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. खासकर, टी20 फॉर्मेट में. इस कारण आईपीएल ऑक्शन में स्टीव स्मिथ को निराशा हाथ लग सकती है.
डेरिल मिचेल
डेरिल मिचेल का हालिया फॉर्मे शानदार रहा है. भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया था. डेरिल मिचेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इसके अलावा डेरिल मिचेल गेंदबाजी कर सकते हैं. डेरिल मिचेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में डेरिल मिचेल अनसोल्ड रह सकते हैं.
क्रिस वोक्स
क्रिस वोक्स अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. खासकर, पावरप्ले ओवर में क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इसके अलावा अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं. क्रिस वोक्स आईपीएल के 21 मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन इस बार ऑक्शन में अगर टीमें बिडिंग नहीं करेंगी तो क्रिस वोक्स को अनसोल्ड रहना पड़ सकता है.
ईश सोढ़ी
न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी स्पिन फ्रैंडली पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं. न्यूजीलैंड के लिए टी20 फॉर्मेट में ईश सोढ़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके अलावा ईश सोढ़ी आईपीएल के 8 मैचों में खेल चुके हैं. आईपीएल के 8 मैचों में ईश सोढ़ी ने 6.7 की इकॉनमी और 22.44 की एवरेज से 9 बल्लेबाजों को आउट किया है. लेकिन ऐसे कयास लग रहे हैं कि इस बार ऑक्शन में ईश सोढ़ी अनसोल्ड रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें-