Rinku Singh: रिंकू सिंह का बड़ा कमाल, दिग्गज फिनिशर्स की इस लिस्ट में बनाई जगह, एमएस धोनी से सिर्फ 2 कदम पीछे!
IND vs ZIM: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में रिंकू ने शानदार पारी खेलकर खुद को धोनी जैसे फिनिशर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया.
![Rinku Singh: रिंकू सिंह का बड़ा कमाल, दिग्गज फिनिशर्स की इस लिस्ट में बनाई जगह, एमएस धोनी से सिर्फ 2 कदम पीछे! Rinku Singh 4th batter to hit Most sixes for India in the last 2 overs in T20 international MS Dhoni Virat Kohli and Hardik in Finishers list Rinku Singh: रिंकू सिंह का बड़ा कमाल, दिग्गज फिनिशर्स की इस लिस्ट में बनाई जगह, एमएस धोनी से सिर्फ 2 कदम पीछे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/b0a797c1cd274f9e0d0570ea482d40541720409621399582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rinku Singh In Finishers List: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जब से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है, तब से ही वह कमाल कर रहे हैं. अब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में भी रिंकू ने कमाल कर दिया. उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 48* रनों की पारी खेली. रिंकू बल्ले से यह पारी अंतिम समय पर आई. भारतीय पारी का दूसरा विकेट 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा था, जिसके बाद रिंकू बैटिंग के लिए आए थे और फिर उन्होंने इस पारी को अंजाम दिया. अब इस पारी की बदौलत रिंकू ने अपना नाम एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत कई दिग्गज फिनिशर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया.
दरअसल जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में रिंकू ने शानदार पारी खेलकर रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए आखिरी दो ओवर में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए. रिंकू इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ शुमार हैं.
रिंकू अब धोनी से सिर्फ 2 कदम यानी 2 छक्के दूर रह गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों के आखिरी दो ओवरों में 19 छक्के लगाए. रिंकू सिंह ने अब तक 17 छक्के लगा लिए हैं. धोनी ने 258 गेंदों में 19 छक्के लगाए, जबकि रिंकू ने महज़ 48 गेंदों में 17 छक्के जड़ दिए हैं. ऐसे में जल्द ही रिंकू सिंह आसानी से एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे
इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या अव्वल नंबर पर हैं. फिर विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. हार्दिक ने अब तक 193 गेंदों में 32 छक्के लगा लिए हैं, जबकि विराट कोहली ने 158 गेंदों में 24 छक्के जड़े. हालांकि विराट अब टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं.
टी20 में आखिरी 2 ओवरों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के
हार्दिक पंड्या- 32 छक्के (193 गेंद)
विराट कोहली- 24 छक्के (158 गेंद)
एमएस धोनी - 19 छक्के (258 गेंद)
रिंकू सिंह - 17 छक्के (48 गेंद).
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)