(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: रिंकू सिंह ने विराट कोहली के बाद अब इस साथी खिलाड़ी से मांगा 'बैट', श्रीलंका दौरे से पहले हुआ गज़ब
Rinku Singh: रिंकू सिंह ने IPL 2024 के दौरान विराट कोहली से बैट मांगा था. अब उन्होंने अपने साथ टीम इंडिया में खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज़ के बैट मांगा.
Rinku Singh Bat: रिंकू सिंह ने आईपीएल के दौरान विराट कोहली से बैट मांगा था. कोहली का दिया हुआ बैट रिंकू सिंह ने तोड़ दिया और फिर वह दोबारा किंग कोहली के पास बैट मांगने के लिए गए थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. रिंकू का कोहली से बैट मांगते हुए वीडियो सभी को खूब पसंद आया था. हालांकि रिंकू को कोहली से दूसरा बैट भी मिल गया था. अब रिंकू ने भारतीय टीम के दूसरे साथी से बैट की मांग की.
रिंकू के दोबारा बैट मांगने की घटना भी तेज़ी से वायरल हो रही है. टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ के लिए रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सीरीज़ की शुरुआत से पहले रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से बैट मांगा.
बता दें कि बीसीसीआई ने 22 जुलाई को टीम इंडिया के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दी थी. श्रीलंका पहुंचने के एक दिन बाद सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर को कैप्शन देते हुए सूर्या ने लिखा था, "ठीक है, बैट ले लेना."
फिर रिंकू ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था, "दे दो भइया बैट."
रिंकू की यह स्टोरी वायरल हो गई. फिर पल्लेकेले में रिपोर्ट्स ने रिंकू से पूछा कि आपको बैट मिल गया. इस बात का जवाब देते हुए रिंकू ने कहा, "विराट भाई का बैट चल रहा है अभी तो.
At this rate, Rinku Singh's bat collection will be bigger than any shop. pic.twitter.com/oaQV4kmvsz
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 23, 2024
Everything is temporary but Rinku Singh's asking bat is permanent. pic.twitter.com/IQuUqM9vfC
— Avesh Yadav (@Aveshyadav) July 24, 2024
टी20 और वनडे सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. टी20 सीरीज़ की शुरुआत 27 जुलाई, शनिवार से होगी. फिर वनडे सीरीज़ का आगाज़ 02 जुलाई से होगा. टी20 सीरीज़ के मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. फिर वनडे सीरीज़ के सभी मैच कोलंबो में होंगे.
ये भी पढ़ें...