Watch: रिंकू सिंह का डबल धमाल, गेंदबाजी डेब्यू में कर दिया ऐतिहासिक कारनामा; कोच गंभीर का रिएक्शन वायरल
Rinku Singh: रिंकू सिंह की बॉलिंग पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ी हा दिलचस्प रिएक्शन दिया. गंभीर का यह रिएक्शन तेज़ी से वायरल हो रहा है.
![Watch: रिंकू सिंह का डबल धमाल, गेंदबाजी डेब्यू में कर दिया ऐतिहासिक कारनामा; कोच गंभीर का रिएक्शन वायरल Rinku Singh bowling debut wicket in T20 international in IND vs SL 2nd t20 Coach Gautam Gambhir smile reaction viral Watch: रिंकू सिंह का डबल धमाल, गेंदबाजी डेब्यू में कर दिया ऐतिहासिक कारनामा; कोच गंभीर का रिएक्शन वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/ce56c5adc9bf8eef23170d45c6e8099f1722405291037582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir Reaction On Rinku Singh Bowling: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाज़ी में कमाल किया. सीरीज़ के तीसरे टी20 में रिंकू ने 2 विकेट लेकर मुकाबले में टीम इंडिया की वापसी करवाई थी. रिंकू सिंह ने पारी का 19वां ओवर डाला था. इस मैच के ज़रिए टी20 इंटरनेशनल में रिंकू ने बॉलिंग डेब्यू किया था. रिंकू की बॉलिंग पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खुश दिखाई दिए. जैसे ही रिंकू ने विकेट लिया, वैसे ही सीरियस दिखने वाले हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान आ गई. गंभीर का यह रिएक्शन तेज़ी से वायरल हो रहा है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को पारी के 19वें ओवर की ज़िम्मेदारी सौंपी थी. जब रिंकू बॉलिंग के लिए आए थे, तब श्रीलंका को जीत के लिए 2 ओवर में सिर्फ 09 रनों की दरकार थी. रिंकू के ओवर की शुरुआत से पहले तो लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से जीत लेगी, लेकिन उन्होंने ने तो पूरा खेल ही पलट दिया. रिंकू ने अपने ओवर में सिर्फ 03 रन खर्चे. इतना ही नहीं, रिंकू ने 2 विकेट भी चटकाए.
रिंकू के विकेट लेने से खुश हुए गंभीर
रिंकू के ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर दूसरी ही गेंद पर उन्होंने कुसल परेरा को कैच के ज़रिए आउट कर दिया. जैसे ही रिंकू ने विकेट लिया, वैसे ही गंभीर के चेहरे पर शानदार स्माइल देखने को मिली. गंभीर का यह रिएक्शन तेज़ी से वायरल हो रही है. यहां देखें गौतम गंभीर का रिएक्शन...
Good Knight to Rinku Singh and Gautam Gambhir fans like me💜 pic.twitter.com/aLuqlsp02L
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) July 30, 2024
Who will replace Bumrah in this series, Siraj or Arshdeep?
— Anurag Verma (@AnuragV38269228) July 31, 2024
Gautam Gambhir - Rinku Singh 🔥🔥🔥 #Rinku #INDvsSL #SLvsIND #GautamGambhir #SuryakumarYadav pic.twitter.com/aBSPJ03LDU
सुपर ओवर तक पहुंचा तीसरा टी20
भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा टी20 सुपर ओवर तक पहुंचा. सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 137/9 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में श्रीलंका 137/8 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया.
फिर दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और सिर्फ 02 रन बनाए. फिर सुपर ओवर में रन चेज के लिए उतरी टीम इंडिया ने पहली गेंद पर चौका लगाकर जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)