Rinku Singh T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंच सेट हो चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 01 जून से होगी. टीम इंडिया न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया था. टीम में रिंकू सिंह का नाम नहीं देखकर कई लोगों को हैरानी हुई थी. हालांकि रिंकू को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. अब खुद रिंकू ने टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाने पर चुप्पी तोड़ी.
भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा कि अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी अगर आपको नहीं चुना जाता है तो बुरा लगता है. 'दैनिक जागरण' से बात करते हुए रिंकू ने कहा, "हां, अगर अच्छे परफॉर्मेंस के बाद सिलेक्शन नहीं होता है तो किसी को भी बुरा लगता है. हालांकि इस बार में टीम कॉम्बीनेशन के चलते सिलेक्ट नहीं हो पाया. ठीक है, उस बारे में ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए जो हाथ में नहीं है."
रिंकू ने आगे कहा, "हां, मैं शुरुआत में थोड़ा निराश था. जो भी हुआ ठीक है. जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. रोहित भैया ने कुछ खास नहीं कहा. उन्होंने कहा बस मेहनत करते रहो. 2 साल बाद फिर वर्ल्ड कप है. ज़्यादा चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने मुझे यही कहा."
आईपीएल 2024 में ज़्यादा नहीं चला बल्ला, पिछले सीज़न में किया था कमाल
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह ने हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2024 में 168 रन बनाए थे. इस सीज़न या तो रिंकू को बैटिंग का ज़्यादा चांस नहीं मिला या फिर वह मिले हुए मौकों को अच्छी तरह से भुना नहीं पाए. वहीं पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में रिंकू ने 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. 2023 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू को टीम इंडिया में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें...