Rinku Singh Stats & Records: आज ही के दिन 2023 में रिंकू सिंह ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस भारतीय बल्लेबाज ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से डेब्यू किया. रिंकू सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 साल पूरा कर चुके हैं. लेकिन इस दौरान रिंकू सिंह का सफर कैसा रहा है? हालांकि, पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीता, लेकिन रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था. बहरहाल, अब रिंकू सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1 साल पूरे होने पर इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट किया है.


'अब एक साल हो गए हैं, जब सपना सच्चाई में बदला था...'


रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने डेब्यू मैच का फोटो शेयर किया है. इस फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अब एक साल हो गए हैं, जब सपना सच्चाई में बदला था. भारतीय के लिए हर लम्हा यादगार रहा, यह हिंद... बहरहाल, सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का पोस्ट लगातार वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन अब तक रिंकू सिंह का सफर कैसा रहा है? हम नजर डालेंगे इस बल्लेबाज के सफर पर.






ऐसा रहा है रिंकू सिंह का करियर...


अब तक रिंकू सिंह ने 23 टी20 मैचों के अलावा 2 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. रिंकू सिंह ने वनडे मैचों में 134.15 की स्ट्राइक रेट और 27.5 की एवरेज से 55 रन बनाए हैं. लेकिन इस खिलाड़ी का टी20 करियर शानदार रहा है. रिंकू सिंह ने टी20 मैचों में 174.67 की स्ट्राइक रेट और 59.71 की एवरेज से 418 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर 67 रन है. वहीं, इस साल रिंकू सिंह ने 17 जनवरी को रोहित शर्मा के साथ मिलकर 190 रनों की अटूट साझेदारी की. यह टी20 इतिहास में पांचवें विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी है.


ये भी पढ़ें-


Watch: आवर ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम... चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया MS Dhoni का मजेदार वीडियो