(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: रिंकू सिंह क्रिकेट की दुनिया में छा गए, लेकिन पिता आज भी घर-घर पहुंचाते हैं सिलेंडर, देखें वायरल वीडियो
Rinku Singh Father: रिंकू सिंह के पिता आज भी अपना काम नहीं छोड़े हैं. दरअसल, रिंकू सिंह के पिता आज भी घर-घर एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Rinku Singh Father Viral Video: आज भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह लगातार रन बना रहे हैं. खासकर, जिस तरह रिंकू सिंह आखिरी ओवरों में फिनिश करते हैं उससे इस क्रिकेटर की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं रिंकू सिंह के पिता आज भी अपना काम नहीं छोड़े हैं? दरअसल, रिंकू सिंह के पिता आज भी घर-घर एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू सिंह के घर-घर एलपीजी सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Rinku Singh's father is seen supplying gas cylinders, Even as Rinku plays for India, his father continues his work as a gas cylinder provider.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) January 26, 2024
Hardworking family 👏 pic.twitter.com/pjOrXOwG1K
अपने पिता के सिलेंडर वाले काम पर रिंकू सिंह ने क्या कहा?
लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि जब रिंकू सिंह इतने बड़े स्टार बन चुके हैं, उनकी कमाई करोड़ों में हैं तो फिर पिता सिलेंडर पहुंचाने का काम क्यों कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब खुद रिंकू सिंह ने दिया. रिंकू सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार अपने पापा को मना किया, लेकिन वह अपना काम छोड़ने को तैयार नहीं हैं. रिंकू सिंह कहते हैं कि मैंने अपने पिता से कहा कि वे अब आराम करें क्योंकि हमारे पास उनके लिए इतना कुछ है कि वह सिलेंडर घर-घर पहुंचाने का काम छोड़ दें. लेकिन वह अभी भी ऐसा करते हैं और अपने काम से प्यार करते हैं. साथ ही वह कहते हैं कि अगर किसी ने पूरी जिंदगी काम किया है, तो उसे तब तक रुकने के लिए कहना मुश्किल है जब तक वह ऐसा न चाहे.
ये भी पढ़ें-