Rinku Singh: रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में जड़े 6,6,6, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
UP T20 League: रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में अपने पहले ही मैच में सभी का दिल जीत लिया. मेरठ मेवरिक्स टीम का हिस्सा रिंकू ने सुपर ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
![Rinku Singh: रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में जड़े 6,6,6, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत Rinku Singh Hit 3 Sixes In Super Over Against Kashi Rudras In UP T20 League Watch Video Rinku Singh: रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में जड़े 6,6,6, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/dc06e8e099ff79ff24f447b98f8ffd7c1693532072563786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rinku Singh Hit 3 Sixes In Super Over: साल 2023 रिंकू सिंह के लिए अब तक उनके क्रिकेट करियर के लिए सबसे बेहतर साबित हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू ने अब फिर से कुछ ऐसा ही कारनामा किया है. 30 अगस्त से शुरू हुए यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण के तीसरे मुकाबले में रिंकू के बल्ले से सुपर ओवर में लगातार 3 छक्के देखने को मिले. इसके दम पर मेरठ मेरविक्स की टीम ने काशी रुद्रास के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की.
यूपी टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में मेरठ की टीम का सामना काशी से था. दोनों पारियां पूरी होने के बाद मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. ऐसे में सुपर ओवर में काशी रुद्रास की टीम ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए और मेरठ को 17 रनों का लक्ष्य दिया. मेवरिक्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने रिंकू सिंह के साथ दिव्यांश जोशी को भेजा गया.
सुपर ओवर की पहली गेंद डॉट रहने के बाद रिंकू ने बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह की अगली गेंद को रिंकू ने लॉन्ग ऑन की तरफ मारते हुए 6 रन बटोरे. ओवर की तीसरी गेंद को रिंकू ने मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा. वहीं चौथी गेंद को रिंकू ने लॉन्ग ऑफ की तरफ मारने के साथ मैच को खत्म कर दिया.
View this post on Instagram
खुद को शांत रखने की कोशिश की
रिंकू सिंह ने अपनी टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाने के बाद कहा कि यह काफी अच्छा एहसास है क्योंकि यह चीजें आईपीएल में भी हुई हैं. यह काफी अच्छा मैच था सुपर ओवर तक गया. मैने यही सोचा कि जितना शांत रह सकूं रहूं जो मैने आईपीएल में किया और वैसे ही 3 हिट लगाए और टीम को जीत दिला दी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें...
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलनी वाली पहली ट्रांसजेंडर बनेंगी Danielle McGahey, ICC के सभी मानकों को किया पास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)