Rinku Singh IPL Salary: पिछले सीजन रिंकू सिंह ने यश दयाल की लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. इसके बाद रिंकू सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए लगातार छक्कों की बारिश कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रिंकू सिंह की आईपीएल सैलरी कितनी है? दरअसल, आईपीएल में कई छोटे-मोटे खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश होती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रिंकू सिंह की सैलरी 55 लाख रुपए है. रिंकू सिंह पहली बार आईपीएल 2017 का हिस्सा बने थे, तब पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को 10 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था.


रिंकू सिंह की आईपीएल सैलरी कितनी है?


वहीं, इसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 80 लाख रुपए में खरीदा. आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. खासकर, इस बल्लेबाज आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्कों की दरकार थी. गुजरात टाइटंस के लिए यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे, केकेआर की उम्मीदें टिकी थीं रिंकू सिंह पर... लेकिन रिंकू सिंह ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया.


आईपीएल के बाद टीम इंडिया में हुई इंट्री...


आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में इंट्री हुई. पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. रिंकू सिंह ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. फिलहाल, रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस सीरीज के पहले मैच में रिंकू सिंह 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, इस युवा बल्लेबाज ने दूसरे मैच में 9 गेंदों पर 31 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े.


ये भी पढ़ें-


Shubman Gill Profile: शुभमन गिल के लिए धांसू रहा था पिछला सीजन, जानें गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की पूरी IPL यात्रा