Rinku Singh Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को हाल ही में इंटरनेशनल मैच में डेब्यू का मौका मिला. रिंकू ने घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. वे आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. लेकिन उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल सका. रिंकू ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी किरण मोरे ने रिंकू की तारीफ की है. उनका मानना है कि रिंकू टीम इंडिया के लिए अच्छे फिनिशर बन सकते हैं.


'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक किरण मोरे ने कहा, ''मैं टीम इंडिया में उनको मौका मिलने का इंतजार कर रहा है. वे बैटिंग पॉजीशन 5 या 6 पर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. वे इस नंबर पर बैटिंग करते हुए अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. हम सभी ने महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को देखा है. उनके बाद हमें उन्हीं की तरह का एक खिलाड़ी मिला है.''


उन्होंने कहा, ''हमने कई ऐसे खिलाड़ी बनाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक नाकाम रहे हैं. तिलक वर्मा भी यह भूमिका निभा सकते हैं. रिंकू ब्रिलियंट फील्डर भी हैं. मैंने उनको घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए देखा है. उन्होंने अब काफी इम्प्रूव किया है. अब एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो यह भूमिका निभा सके. अक्षर पटेल भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन सबसे बेहतर लगते हैं.''


बता दें कि रिंकू ने लिस्ट ए में 55 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1844 रन बनाए हैं. रिंकू ने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. वे 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3007 रन बना चुके हैं. रिंकू ने इस फॉर्मेट में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. वे 90 टी20 मैचों में 1768 रन बना चुके हैं. इस दौरान 10 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: मिचेल सेंटनर ने बदली कैच पकड़ने की परिभाषा, देखें किस हैरतअंगेज़ तरीके से डाइव लगाकर एक हाथ से लपकी गेंद!