Rinku Singh Stats: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया एलान कर दिया है. इस टीम में यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को जगह मिली है. जबकि रिंकू सिंह जगह बनाने में नाकाम रहे. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रिंकू सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स हिस्सा थे. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. खासकर, बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिंकू सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में मचाया धमाल...
आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 रन बनाए. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यश दयाल की आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. साथ ही इस पारी के बाद रिंकू सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें-
Ashes 2023: बेयरस्टो विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेल भावना की बात...