IND vs IRE: रिंकू सिंह पर नहीं है आयरलैंड में परफॉर्म करने का दबाव, लेकिन इंग्लिश ने इसलिए किया परेशान
Team India: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह का चयन भी हुआ है, जिनके बल्ले से आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला था.
Rinku Singh Under Pressure For English Interview: भारतीय टीम को 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का खेलनी है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था. इसी में एक नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी शामिल है. अब उनका इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी खेलना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए एक खास वीडियो में रिंकू ने बताया कि उन्हें आयरलैंड में खेलने से नहीं बल्कि किसी और वजह से अधिक दबाव महसूस हो रहा है.
बीसीसीआई की तरफ से रिंकू सिंह और इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा के बीच उनके टीम में शामिल होने के अनुभव के बारे में बातचीत को दिखाया गया है. रिंकू ने इसे अपने जीवन का अभी तक का सबसे खास पल बताया है और साथ ही पहली बार उन्हें बिजनेस क्लास में सफर करते हुए भी काफी अच्छा महसूस हो रहा है.
वहीं रिंकू ने अभ्यास सत्र का अनुभव भी जीतेश के साथ बातचीत में शेयर करते हुए कहा कि सेशन काफी अच्छी रहा सीनियर खिलाड़ियों से भी इसको लेकर बातचीत हुई, सभी ने कहा कि किसी तरह का कोई दबाव मत लेना. हालांकि मुझे आयरलैंड में अपने खेल को लेकर कोई भी दबाव नहीं है. बल्कि डर मुझे सिर्फ वहां पर अंग्रेजी में इंटरव्यू देने का है, जिसमें मेरा हाथ काफी तंग है.
From emotions of an India call-up to the first flight ✈️ & Training session with #TeamIndia 😃
— BCCI (@BCCI) August 17, 2023
𝗪𝗵𝗲𝗻 𝗱𝗿𝗲𝗮𝗺𝘀 𝘁𝗮𝗸𝗲 𝗳𝗹𝗶𝗴𝗵𝘁 ft. @rinkusingh235 & @jiteshsharma_ 👌👌 - By @RajalArora
Full Interview 🎥🔽 #IREvINDhttps://t.co/m4VsRCAwLk pic.twitter.com/ukLnAOFBWO
जर्सी देख काफी भावुक हुआ
रिंकू ने अपने इस बातचीत में बताया कि वह जर्सी देखकर काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एकबार जरूर भारत के लिए खेले. मैं जैसे ही कमरे में पहुंचा और अपनी जर्सी देखी, जिसका नंबर 35 था, को मैं काफी भावुक हो गया था. मैने उसी समय अपनी मां को भी फोन कर अपनी भावनाओं के बारे में उनसे बताया.
यह भी पढ़ें...
IND vs IRE: वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले किया खुलासा