Rinku Singh, Asian Games 2023: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बना गया है. रिंक ने 2023 में खेले गए आईपीएल 16 में बेहद ही शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी. उनकी इसी फॉर्म को मद्दे नज़र रखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. अब रिंकू सिंह ने बताया कि पहली बार इंडियन जर्सी पहनते ही उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा वो टीम के लिए सीज़न में एक शानदार फिनिशर साबित हुए थे. वहीं अब उन्होंने ‘RevSportz’ पर बात करते हुए बताया कि क्यों पहली बार भारतीय जर्सी पहनते ही उनका आखें नम हो जाएंगी. रिंकू ने कहा, “मैं बहुत मज़बूत हूं लेकिन थोड़ा इमोशनल भी. मुझे उम्मीद है कि जब मैं पहली बार इंडियन जर्सी पहनूंगा तब मेरी आंखों में आंसू आ जाएंगे. यह एक लंबा और मुश्किल सफर रहा है.”
रिंकू ने आगे कहा, “हर कोई भारत के लिए खेलने और उस जर्सी को पहनने का सपना देखता है. मैं फ्यूचर के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता हूं क्योंकि जितना ज़्यादा आप सोचोगे, उतना आप खुद पर भार डालोगे. मैं ज़िंदगी को एक वक़्त में एक दिन के रूप में लेता हूं. लेकिन हां, जो भी पेशेवर खेल खेलता है वह एक न एक दिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है.”
मुझसे ज़्यादा खुश होंगे माता पिता
रिंकू ने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि मेरा परिवार, मेरे माता-पिता मुझे भारतीय जर्सी पहने हुए देखकर मुझसे ज्यादा खुश होंगे. वो इसके लिए सालों से इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, उन्होंने मेरी मदद की है, मेरे हर उतार चढ़ाव में मेरे साथ रहे. जिस दिन मैं जर्सी पहनूंगा वह दिन उन्हें समर्पित होगा.”
ये भी पढ़ें...