SMAT: वर्ल्ड कप से इतर जलवा बिखेर रहे हैं रिंकू सिंह, 233 के स्ट्राइक रेट से रन ठोंक लूट ली महफिल
Rinku Singh: स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच सैयद मुश्तिाक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ पारी खेली महफिल लूट ली. रिंकू ने 233.33 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किए.
Rinku Singh In Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: इन दिनों दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत की मेज़बानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड 2023 का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन भारत में इन दिनों विश्व कप के अलावा घरेलू टूर्नामेंट की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 भी खेली जा रही है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं. इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह ने घेरूल ट्रॉफी में 233.33 के स्ट्राइक रेट से पारी खेल महफिल लूट ली.
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिंकू सिंह ने ये ताबड़तोड़ पारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब के खिलाफ खेली. रिंकू ने नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए 33 गेंदों में 233.33 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रिंकू की शानदार पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बोर्ड पर लगाए. रिंकू की पारी टीम के लिए सबसे बड़ी रही.
मैच हार गई उत्तर प्रदेश
हांलाकि मुकाबले में उत्तर प्रदेश को पंजाब के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. रिंकू की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया और पहले बैटिंग के लिए उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 169/3 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. टीम के लिए रिंकू सिंह के अलावा नंबर चार पर उतरे समीर रिजवी ने 42 रनों की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 19.1 ओवर में यानी 5 गेंद रहते हुए 5 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. हालांकि पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. टीम ने 3.4 ओवर में 14 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन नंबर पांच पर उतरे नेहाल वढेरा ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेल टीम को मज़बूती दी. इसके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 42 रनों की पारी खेली. फिर अंत में सनवीर सिंह (35*) और रमनदीप सिंह (22*) ने नाबाद रहते हुए जीत पंजाब के खाते में डाली.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: रोहित शर्मा जबरदस्त कप्तान, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में रोकना नामुमकिन