Rinku Singh set to be picked for the T20 series against West Indies: जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. अब जल्द ही टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. इस बीच रिपोर्ट आई है कि टी20 सीरीज में रिंकू सिंह का चुना जाना तय है. 


TOI की रिपोर्ट के अनुसार, रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिलेगी. बता दें कि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान होंगे. इस सीरीज में और भी कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. 
 
क्यों रिंकू सिंह को मिलेगा मौका?


टी20 टीम में भारत को पांच और छह नंबर पर एक बेहतरीन फिनिशर की तलाश है. ऐसे में रिंकू सिंह टीम इंडिया की यह कमी दूर कर सकते हैं. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह ने कई विस्फोटक पारियां खेली थीं. एक ओवर में पांच छक्के लगाकर रिंकू ने जब केकेआर को जीत दिलाई थी, तभी भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की हो गई थी.  


सबसे अहम बात यह है कि रिंकू की उम्र अभी सिर्फ 25 साल है. ऐसे में वह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार कर रहा है. भविष्य की टीम में रिंकू बिल्कुल फिट दिखाई दे रहे हैं. 


टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल


पहला मैच- 4 अगस्त, शुक्रवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.
दूसरा मैच- 6 अगस्त, रविवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 
तीसरा मैच- 8 अगस्त, मंगलवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में. 
चौथा मैच- 12 अगस्त, शनिवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में. 
पांचवां मैच- 13 अगस्त, रविवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में.  


यह भी पढ़ें...


World Cup Qualifiers: इन 4 टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर से हुईं बाहर, अब 6 टीमों के बीच होगी जंग