(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024 Final: 'हैलो गाइज...घंटा बटन दबा दो', KKR के चैंपियन बनने के बाद व्लॉगर बने रिंकू, देखें वीडियो
IPL 2024: SRH को हराकर KKR तीसरी बार IPL ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. इस जीत के बाद KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह एक अलग ही भूमिका में नजर आए. अब रिंकू का ये किरदार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला गया. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस आईपीएल फाइनल को कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ आसानी से जीत लिया. इस जीत के बाद रिंकू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक व्लॉगर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
व्लॉगर बने रिंकू सिंह
आईपीएल 2024 का फाइनल जीतने के बाद रिंकू सिंह के कई रंग देखने को मिले. जिनमें से एक था उनके व्लॉगर का अनोखा रंग. दरअसल, वायरल वीडियो में रिंकू सिंह के साथ नीतीश राणा, नीतीश की पत्नी साची मारवाह और अनुकूल रॉय नजर आ रहे हैं. वीडियो शुरू होते ही रिंकू सिंह कहते हैं- 'हैलो गाइज वेलकम टू न्यू व्लॉग' इसके बाद साची और नीतीश ने रिंकू को सब्सक्राइब करने के लिए बोलने कहते है. फिर रिंकू कहता है 'सब्सक्राइब कर लो और घंटा बटन दबा दो.'
Rinku singh 🏆😂😂😂😂 pic.twitter.com/3LC7WVH39B
— Gambhir 𓃵 (@Karn975) May 26, 2024
तीसरी बार आईपीएल की विजेता बनी कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीत लिया है. इससे पहले कोलकाता ने यह ट्रॉफी आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 में जीती थी. इसके बाद दस साल बाद उसने आईपीएल 2024 में यह खिताब जीता है. गौर करने वाली बात यह है कि तीनों आईपीएल ट्रॉफी जीतने में गौतम गंभीर ने बड़ी भूमिका निभाई है. दरअसल, गौतम गंभीर आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 में कोलकाता टीम के कप्तान थे और अब आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं.
KKR vs SRH मैच समरी
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करने आई. पहली पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके कारण हैदराबाद का कोई भी खिलाड़ी 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका. हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में ऑलआउट हो गई और 113 रन ही बना सकी.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया और आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में धोनी का दबदबा! स्टंप के पीछे किया सबसे ज्यादा शिकार, पाक दिग्गज दूसरे नंबर पर