Rinku Singh Want To Join RCB: रिंकू सिंह तकरीबन 6 साल पहले शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे. हालांकि, इस खिलाड़ी को पहचान लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने के बाद मिली. इसके बाद रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए कई अच्छी पारियां खेलीं. वहीं, पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. बहरहाल, इस साल के आखिर में आईपीएल मेगा ऑक्शन होना है. रिंकू सिंह ने मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इस खिलाड़ी ने बताया है कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें रिलीज करती हैं तो किस टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे?


'मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ जाना चाहूंगा...'


स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने अपने दिल की बात कही. रिंकू सिंह ने कहा कि यदि आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले केकेआर मुझे रिलीज करती है तो मैं आरसीबी में जाना चाहूंगा, इसका सीधा सा कारण है कि वहां विराट कोहली हैं. अब सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ऐसा रहा है रिंकू सिंह का करियर


बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को आईपीएल ऑक्शन 2018 में खरीदा था. हालांकि, इस खिलाड़ी को शुरूआती कई सीजनों में खेलने के बहुत कम मौके मिले. लेकिन रिंकू सिंह 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर घरेलू नाम बन गए. आज यह खिलाड़ी किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अब तक रिंकू सिंह आईपीएल के 45 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस बल्लेबाज ने 143.34 की स्ट्राइक रेट और 30.79 की एवरेज से 893 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 2 वनडे मैचों के अलावा 23 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.


ये भी पढ़ें-


PAK vs BAN: 'थर्ड क्लास सिलेक्शन कमेटी को...', पाकिस्तान के स्क्वॉड में हुई छेड़छाड़ तो भड़का पूर्व दिग्गज, वकार युनुस को भी नहीं बख्शा


Watch: ईशान किशन की रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी, आखिरी ओवर में तूफानी छक्कों से दिलाई जीत