भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इसका एलान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. नई दिल्ली में सीएम धामी ने ऋषभ पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाते हुए उन्हें सम्मानित किया. ऋषभ पंत के पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.


युवाओं को पंत से मिलेगी प्रेरणा
ऋषभ पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस फैसले का मकसद यह है कि कमजोर तबके के युवा यह समझ सकें कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. अभाव में कैसे आगे बढ़ते हैं, पंत इसके रोड मॉडल हैं. पंत ने अपनी इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. हमारी सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्णय लिया है. इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.



सभी खेलों पर ध्यान देने की है जरूरत
वहीं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनने पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा कि मैं सीएम धामी सर का आभारी हूं कि उन्होंने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका दिया. उत्तराखंड में काफी प्रतिभा है. अभी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कई मेडल आए हैं. सभी तरह के खेलों पर ध्यान देने की जरूरत है. सभी खेल को महत्व मिलना चाहिए. मैं सीएम सर की मदद लेकर सभी खेल और यूथ को प्रेरित करने की पूरी कोशिश करूंगा.


आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने भारत के लिए 2017 में डेब्यू किया था. वहीं डेब्यू के बाद से पंत ने 31 टेस्ट मैच में 2123, 27 वनडे मैच में 840 और 54 टी20 मुकाबले में 883 रन बनाए हैं. वहीं अबतक उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.  


यह भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पेश की मिसाल, आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को दी अपनी पुरस्कार राशि


Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए Virat Kohli ने शुरू की प्रैक्टिस, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी