Rishab Pant Birthday: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishab Pant) आज अपना 25वां जन्म दिन मना रहे हैं. पंत ने साल 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक टीम इंडिया के साथ ऋषभ पंत का बड़ा ही अनोखा सफर रहा है. रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट में पंत को अलग ही नज़रों से देखा जाता है. लेकिन बात जब सीमित ओवरों के खेल की आती है तो पंत कुछ फीके पड़ते दिखाई देते हैं. टेस्ट क्रिकेट में पंत टीम इंडिया के लिए अक्सर संटकमोचक का काम करते हैं. ऋषभ पंत अब तक कुल 31 टेस्ट मैचों में 5 शतक लगा चुके हैं, जिसमें से तीन शतक उन्होंने सेना देशों में लगाए हैं.
1 साल 2018 में खेली इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के पांचवें मैच में ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 114 रन बनाए थे. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
2 साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों टेस्ट की सीरीज़ के आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने सिडनी में शतक लगातकर टीम इंडिया को सीरीज़ जीतने में मदद की थी. इस मैच में पंत ने 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह मैच ड्रॉ हो गया था और टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली थी.
3 सेना देशों में पंत का तीसरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से 100 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि पंत ने सिर्फ न्यूज़ीलैंड में शतक नहीं लगाया है.
ऋषभ पंत के नाम कुछ और रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.
तीने सेना देशों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.
ऋषभ पंत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 11 कैच पकड़कर एक मैच में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
ऋषभ पंत इंग्लैंड में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं.
ये भी पढ़ें: