T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज़ हो चुका है. इस बार के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों में लगी हुई है.
इससे पहले साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए थे. उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को जल्दी आउट कर टीम की कमर तोड़ दी थी. इस बार के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम इस मुसीबत से निपटने के लिए कुछ अलग प्लान बना रही है.
शाहीन के खिलाफ ऐसा होगा प्लान
बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी से निपटने के लिए टीम इंडिया तैयार दिखाई दे रही है. बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, भारतीय थिंक टैंक ने ऋषभ पंत (Rishab Pant) को पहले मैच में ओपनिंग के लिए तैयार रहने को कहा है. हालांकि, पंत ओपनिंग का बैकअप प्लान है. लेकिन हालातों को देखते हुए इस ओपनिंग को पुख्ता किया जा सकता है. पाकिस्तान टीम शाहीन अफरीदी के अलावा एक दाएं हाथ के स्पिनर को भी इस्तेमाल कर सकती है. ऐसे में पंत ओपनिंग के लिए अच्छे विकल्प होंगे.
अभ्यास मैच में की थी ओपनिंग
ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग कर सतके हैं, इस बात का सबूत भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में दिया था. दोनों ही मैचों में पंत ओपनिंग पर आए थे. हालांकि, दोनों ही मैचों वो सिर्फ 9-9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद भी पंत को पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग भेजा जा सकता है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कर चुके हैं ओपनिंग
ऋषभ पंत राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कुल चार बार भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. हालांकि, पंत ओपनिंग बल्लेबाज़ी में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने कुल तीन बार टी20 इंटरनेशनल में और एक बार वनडे में ओपनिंग की हैं. तीन टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते हुए पंत ने कुल 54 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रनों की पारी निकली थी.
वहीं, इससे पहले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच भारतीय टीम की ओपनिंग बिल्कुल नाकाम साबित हुई थी. उस मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, केएल राहुल भी 8 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाने में ही कामयाब हुए थे.
ये भी पढ़ें....