Rishab Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने कल यानी 4 अक्टूबर को अपना 25वां जन्म दिन मनाया. इत्तेफाक से उनके जन्मदिन वाले दिन ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 सीरीज़ का तीसरा मैच खेलना था. इस मैच की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को शामिल किया गया था. हालांकि, वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे.


पारी का पांचवां ओवर फेंकने आए अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगिडी के ओवर में ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने 20 रन बनाए, लेकिन उसी ओवर की आखिरी गेंद पर कैच देकर अपना विकेट गवा दिया. पंत ने इस मैच में 14 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में पंत ने केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






 


पंता का हुआ केक फेशियल


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच खत्म होने के बाद पंत ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आप सुन भी सकते हैं कि टीम का कोई खिलाड़ी केक लगाने के लिए मना करते हुए कहता है, ‘भाई लगाना मत.’ हालंकि, इसके बाद भी उनके चेहरे पर केक से शानदार फेशियल किया गया.






 


सबको किया धन्यवाद


पंत ने बाद में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की. इस फोटो में पंत का चेहरा केक से छुपा हुआ दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्हेंने कैप्शन में लिखा, ‘कल का दिन बहुत ही ज़बरदस्त था. अपना कीमती वक़्त निकालकर मुझे विश करने के लिए मेरे सभी दोस्तों, साथी खिलाड़ियों और फैंस बहुत शुक्रिया. यह मेरे लिए वाकई में बहुत मायने रखता है. मैं इसके लिए आप सभी का आभारी हूं.”


गौरतलब है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के एक पुख्ता खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में हमेशा उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के स्क्वाड में रखा गया है. वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.


ये भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022 में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स किस नंबर पर करेंगी बल्लेबाज? कोच ने किया खुलासा


T20 World Cup 2022 से इस पाकिस्तानी ने कही बड़ी बात, ‘मैं टीम से जब ही खेलूंगा, जब कप्तान बाबर...’