IND vs NZ: ऋषभ पंत ने गवाया एक और मौका, टी20 इंटरनेशनल में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
IND vs NZ: विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक बार फिर फेल होते दिखाई दिए है. उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.
![IND vs NZ: ऋषभ पंत ने गवाया एक और मौका, टी20 इंटरनेशनल में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप Rishab Pant getting fail continuously in t20i he score 6 off 13 against New Zealand in 2nd T20I IND vs NZ: ऋषभ पंत ने गवाया एक और मौका, टी20 इंटरनेशनल में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/76e96b6b9e226a6bec946612ef11c3dc1669013125094582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishab Pant) व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित होते दिखाई दे रहे हैं. खासकर टी20 इंटरनेशनल में पंत लगातार उनका ग्राफ नीचे गिर रहा है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में ऋषभ पंत टीम का हिस्सा बनाया गया है. सीरीज़ के दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया. लेकिन एक बार फिर वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
ओपनिंग की मिली थी ज़िम्मेदारी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में पंत को ईशान किशन के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन पंत अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे. उस मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर महज़ 6 रन बनाए. इसमें एक चौका शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 46.15 का रहा. उन्हें कीवी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया. पंत टी20 इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप होना उनके लिए अच्छी संकेत नहीं है.
वर्ल्ड कप में भी हुए थे नाकाम
हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी ऋषभ पंत नाकाम साबित हुए थे. हालांकि, उन्हें सिर्फ मैच दो मैच खेलने के ही मौके मिले थे. दो मैचों में उन्होंने 4.50 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से कुल 9 रन बनाए थे. दोनों ही मैचों में पंत सिर्फ एक चौका लगाना में कामयाब रहे थे.
65 मैचों में नहीं पूरे हुए 1000 रन
पंत भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में पंत को बादशाहत हासिल है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उनका हिसाब-किताब ठीक है. लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वो बिल्कुल फीके दिखाई देते हैं. पंत ने अब तक कुल 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 22.69 की औसत और 125.77 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका नाम तीन फिफ्टी दर्ज हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर 65* रनों का है.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने खोला अपनी कामयाबी का राज, कहा- 'सचिन सर और विराट भाई से बहुत कुछ सीखा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)