(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दबाव में बल्लेबाजी करने की मिसाल हैं ऋषभ पंत: युवराज सिंह
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. ऋषभ ने आरसीबी के खिलाफ 57 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन फिर भी दिल्ली की टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने यह पारी तब खेली जब कुछ दिन पहले ही पिता के आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्कार कर टीम के साथ जुड़े. ऋषभ के लिए पिता की इस तरह अचानक मौत किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं, लेकिन ऋषभ ने अपनी मनोस्थिति को बखूबी नियंत्रित किया और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करते रहे.
ऋषभ ने अपनी इस पारी के दौरान कई आकर्षक शॉट खेले जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. ऋषभ की इस बल्लेबाजी को देखकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, मुझे तुम्हारे पिता के निधन का बहुत दुख है. इस कठीन परिस्थिति में भी तुमने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया. दबाव में कैसे खेला जाता हैं तुम इसके मिसाल हो.
Sorry for the loss of your father Rishab Panth still batted really well under pressure tough to deal mentally All credit to @RCBTweets
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 8, 2017