क्या गाड़ी तेज चलाते हैं ऋषभ पंत? शिखर धवन से मिली कम रफ्तार से चलाने की सलाह
Rishabh Pant car Accident: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें धवन उनको सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Rishabh Pant car Accident: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज सुबह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुए. दिल्ली से रुड़की जाते वक़्त उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी हेल्थ पर अपडेट आया और बताया गया कि अब वो स्थिर अवस्था में हैं. इस घटना में पंत की कार को आग लगी और पूरी वह जलकर पूरी तरह खाक हो गई. इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और शिखर धवन की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें शिखर धवन ऋषभ पंत को धीरे गाड़ी चलाने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
क्या तेज़ गाड़ी चलाने के आदि थे पंत?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंत और धवन एक साथ बैठकर बात कर रहे होते हैं. इस बीच पंत धवन से सलाह मांगते हुए कहते हैं, “एक एडवाइस जो आप मुझे देना चहाते हो.” इस पर धवन उन्हें सलाह देते हुए कहते हैं, “गाड़ी आराम से चलाया कर.” इसके बाद पंत धवन से कहते हैं, “ठीक है, मैं आपकी सलाह लेता हूं. गाड़ी आराम से चलाया करूंगा.” पंत की इस पुरानी वीडियो से साफ ज़ाहिर हो रहा है कि ऋषभ पंत को तेज़ गाड़ी चलाने की आदत थी और उनकी यही आदत उनके लिए आज खतरनाक साबित हुई.
Habits don't change easily....
— Arvind Datta (@datta_arvind) December 30, 2022
Video is proof enough he has a habit of over speeding..... pic.twitter.com/PzoBkjhp13
एक्सीडेंट के दौरान भी तेज़ थी गाड़ी की रफ्तार
एक्सीडेंट के बाद पंत की कार के टक्कर के तमाम CCTV वीडियो भी वायरल हुए. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस वक़्त गाड़ी की टक्कर होती है, उस वक़्त गाड़ी की रफ्तार काफी तेज़ दिखाई देती है. यही तेज़ रफ्तार उनके लिए मुसीतब बनी. हालांकि, एक्सीडेंट के बाद बताया गया था कि गाड़ी चलाने के दौरान पंत को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें...