Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में चोटिल हो जाने के बाद क्रिकेट फैंस निराश हैं. पंत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में क्रिकेट फैंस को पंत की चिंता सता रही है. उनके चोटिल होने के बाद मुंबई स्थित बीसीसीआई के दफ्तर में फैंस का तांता लगा है हर कोई पंत से जुड़ा अपडेट लेना चाहता है. इसके अलावा क्रिकेट फैंस बीसीसीआई ऑफिस में फोन कॉल के जरिए भी पूछ रहे हैं कि पंत कब खेलेंगे?


BCCI दफ्तर में आ रहे फोन


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई स्थित बीसीसीआई ऑफिस में देश के कोने-कोने से फोन आ रहे हैं. क्रिकेट फैंस फोन कॉल्स के जरिए जानना चाहते हैं कि उनकी तबियत कैसी है. बीसीसीआई कार्यालय के बाहर भी लोगों का जमावड़ा है. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि पंत कब खेलेंगे. क्या वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे? बताते चलें कि पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. इस दौरान उनके चोटिल हुए कुछ हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है. 


6 महीने तक रह सकते हैं दूर


ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. सुबह 5.30 बजे मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के लिए पहले उन्हें रुड़की के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिर उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. जहां स्कैन के बाद पता चला कि पंत के माथे पर दो कट हैं. इसके अलावा उनके दाहिने पैर का लिगामेंट फट गया है. उनके अंगूठे, पीठ और पैरों में काफी चोट है. ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर कमर आजम की मानें तो पंत को ठीक होने में 3 से 6 महीने का वक्त लगेगा. अगर उनकी चोट गंभीर है तो ज्यादा समय लग सकता है. इस तरह पंत श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. वह आईपीएल 2023 से भी बाहर हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को बचाने वाली बस ड्राइवर और कंडक्टर को किया गया सम्मानित


Year Ender 2022: साल 2022 में टेस्ट में फिसड्डी रहे भारतीय गेंदबाज, टॉप-10 में एक भी शामिल नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट