Rishabh Pant Car Accident Bus Driver Conductor: हरियाणा रोडवेज ने ऋषभ पंत को बचाने वाले बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया है. 30 दिसंबर को पंत अपनी मां से मिलने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. मोहम्मद पुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. ऐसे में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हरिद्वार की ओर से हरियाणा रोडवेज की बस लेकर आ रहे बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को बचाने में अहम भूमिका निभाई. उनके इस नेक काम के लिए हरियाणा रोडवेज ने उन्हें खास सम्मान से नवाजा है.
हरियाणा रोडवेड ने किया सम्मानित
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत के पानीपत लौटने पर हरियाणा रोडवेज उन्हें एक प्रशंसा प्रत्र देने के अलावा शील्ड भी दी. रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार भी इन दोनों को सम्मानित करेगी. पीटीआई से बात करते हुए हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो के जनरल मैनेजर कुलदीप जांगरा ने कहा, जब बस ड्राइवर और कंडक्टर पानीपत लौटकर आए तो हमने उन्हें सम्मान में एक प्रशंसा पत्र और शील्ड दी.
मंत्री बोले- मानवता का उदाहरण पेश किया
मोहम्मदपुर जट के पास जिस समय पंत की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराई उस वक्त सुशील कुमार हरियाणा रोडवेज की बस लेकर हरिद्वार की तरफ से आ रहे थे. उन्होंने तुरंत बस रोकी और ऋषभ पंत को बचाने आ गए. ड्राइवर और बस कंडक्टर ने घायल पंत को उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया. हादसे में पंत के माथे, पीठ और पैरों में भयंकर चोट लगी. वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. ऐसे में इन दोनों ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज की मदद की. हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि सुशील कुमार और परमजीत ने पंत की तुरंत मदद करके मानवता की अद्भूत मिसाल पेश की.
यह भी पढ़ें: