Pakistan Cricketers on Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार तड़के दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जा रहे थे. नींद की झपकी लगने के कारण उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और फिर उसमें आग की लपटें उठने लगी. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए. पंत फिलहाल ठीक है लेकिन उन्हें लगी गहरी चोटों के चलते वह कुछ समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर ही रहेंगे.


फिलहाल, ऋषभ पंत का ईलाज चल रहा है. इस बीच हादसे के बाद से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर लगातार ऋषभ के जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी जा रही है. इनमें पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी शामिल है. मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में ऋषभ पंत के लिए ट्वीट किया है. उनसे पहले कई पाक क्रिकेटर्स पंत के लिए दुआएं मांग चुके हैं.


























हम डॉक्टर्स के इलाज से संतुष्ट हैं- डीडीसीए
डीडीसीए की टीम शनिवार को भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हालचाल लेने देहरादून मैक्स हॉस्पिटल पहुंची. यहां उनका हालचाल लेने के बाद डीडीसीए की टीम ने अपने बयान में कहा कि ‘ऋषभ की सेहत में सुधार है. हम डॉक्टर्स के इलाज से संतुष्ट हैं. यहां से पंत को शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगी. बीसीसीआई के डॉक्टर्स भी लगातार संपर्क में हैं. उनका इलाज यहां पर भी बेहतर चल रहा है. अगर बेस्ट ट्रीटमेंट की जरूरत हुई तो उन्हें शिफ्ट भी कर सकते हैं’.


यह भी पढ़ें...


Urvashi Rautela on Rishabh Pant: ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हैं उर्वशी! सोशल मीडिया पर शेयर किया यह स्पेशल पोस्ट