Pat Cummins On Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है. पैट कमिंस का कहना है कि ऋषभ पंत हमेशा मिडिल ऑर्डर में एक्स फैक्टर रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. साथ ही पैट कमिंस ने कहा कि जिस तरह ऋषभ पंत विकेट के पीछे बात करते रहते हैं, वह बेहद मजेदार है. इसके अलावा बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. इस खिलाड़ी से हमारी टीम को सचेत रहना होगा.


पैट कमिंस ने कहा कि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. भारत के मिडिल ऑर्डर में हमेशा ऋषभ पंत बड़े एक्स फैक्टर रहे हैं. पैट कमिंस ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन पर अपनी बात रखी. पैट कमिंस ने कहा कि कैमरून ग्रीन की सर्जरी होगी. वह लंबे वक्त तक मैदान पर नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा कि कैमरून ग्रीन का नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है. कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग में अहम योगदान देते रहे हैं.


गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2025: फैफ डु प्लेसी को रिलीज करेगी RCB! इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है पैसों की बारिश