IND Vs AUS: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, जानिए क्यों हुई ऐसी मांग
IND Vs AUS: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे प्लेइंग 11 में जगह मिले यह फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. रिकी पोंटिंग ने इसका समाधान बताया है.
India Vs Australia: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को नागपुर में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले फिर यह बहस छिड़ी हुई है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे जगह दे. हालांकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों बेहद काबिल हैं. पोंटिंग तो ये भी मानते हैं कि कार्तिक और पंत एक साथ टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं.
आईसीसी रिव्यू के ताजा अंक में पोंटिंग ने लिखा, ''भारतीय क्रिकेट हलकों में लंबे समय से यह बहस हो रही है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा. कार्तिक शानदार फिनिशर है तो पंत की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है.''
भारत ने दोनों को टीम में रखा है और पोंटिंग का मानना है कि यह सही फैसला है. उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि दोनों भारतीय टीम में जगह के हकदार है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोनों विकेटकीपर हैं. उनकी बल्लेबाजी इतनी दमदार है. पंत मध्यक्रम में और कार्तिक फिनिशर के तौर पर काफी खतरनाक हो सकते हैं.''
पंत और कार्तिक को लेकर बना हुआ है कंफ्यूजन
पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और भारत के जसप्रीत बुमराह का मुकाबला होने पर पोंटिंग का मानना है कि अनुभव के मामले में बुमराह का पलड़ा भारी है. उन्होंने कहा, ''अनुभव के आधार पर मैं बुमराह को चुनूंगा. उसने आस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेली है और अफरीदी से अधिक खेली है. इसके अलावा अफरीदी से ज्यादा बड़े टूर्नामेंट खेले हैं.''
बता दें कि टीम इंडिया अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे प्लेइंग 11 में जगह दी जाए. एशिया कप की शुरुआत में टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक को मौका दिया था. लेकिन बाद में ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी गई. टीम इंडिया ने हालांकि अपनी वर्ल्ड कप की टीम में दोनों खिलाड़ियों को जगह दी है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)